KFC सक्सेस स्‍टोरी-कर्नल सैंडर्स की दिल पिघला देने वाली कहानी

Success in life

*KFC सक्सेस स्‍टोरी – कर्नल सैंडर्स की दिल पिघला देने वाली कहानी*
कर्नल सैंडर्स की ये कहानी किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है| एक ऐसा इंसान जो जीवन भर संघर्ष करता रहा लेकिन अपने अंतिम दिनों में सफलता की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा|
जब वो 5 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया
16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा
17 साल की उम्र तक उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था
18 साल की उम्र में ही शादी हो गयी
18 से 22 वर्ष की आयु तक कंडकटर की नौकरी की
आर्मी में गए वहां से निकाल दिया गया

KFC success story "Success in life"

KFC success story What is Success in life

Law स्कूल में दाखिला लेने गए, रिजेक्ट कर दिया

लोगों के insurance(बीमा) का काम शुरू किया – फेल
19 साल की उम्र में पिता बने
20 साल की उम्र में उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गयी
एक होटल में बावर्ची का काम किया
अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए उसे किडनेप करने की कोशिश की – फेल
65 साल की उम्र में रिटायर हो गए
रिटायरमेंट के बाद पहले ही दिन सरकार की ओर से मात्र $105 का चेक मिला
कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की
एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभी अहसास हुआ कि अभी बहुत कुछ करना बाकि है। वो एक शानदार कुक(बाबर्ची) थे।

100$ के चेक से $87 निकाले और कुछ चिकन फ्राई करके उसे गली गली में बेकने लगे
याद कीजिये जो इंसान 65 साल की उम्र में आत्महत्या करना चाह रहा था
वही इंसान यानि कर्नल सैंडर्स 88 साल की उम्र में बने अरबपति यानि Kentucky Fried Chicken (KFC) के मालिक
आज दुनिया भर में KFC के होटल हैं और आज KFC एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है।
आप चिकन पसंद करते हो या नहीं, ये अलग बात है। लेकिन कर्नल सैंडर्स का संघर्ष वास्तव में दिल चीर देने वाला है। एक इंसान जिसने अपना पूरा जीवन संघर्ष करते हुए निकाल दिया। यहाँ तक कि 65 वर्ष की आयु में आत्महत्या करने की कोशिश भी की, वही इंसान 88 साल की उम्र तक अरबपति बन गया।

अगर हम कोई भी काम पूरी लगन और मेहनत से करते है हमको सक्सेस मिलती जरूर है बस हमको हार नहीं मानी चाहिए ,कोई भी सपना छोटा या बड़ा नहीं होता बस हमको प्रयास करते रहना चाहिए यही Success in life है

उत्साह+जुनून=सफलता
Success in life is nothing its only depends on your caliber.Success (the opposite of failure) is the status of having achieved and accomplished an aim or objective.

Lesson From This Story
दोस्तों किस्मत कभी भी पलट सकती है। बहुत से लोग ये शिकायत करते हैं कि उनकी सारी जिंदगी दुःखों से संघर्ष करते निकल गयी। कर्नल सैंडर्स की कहानी उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है।

उनकी कहानी बताती है कि कभी निराश मत होइये, अपनी अंतिम सांस तक प्रयास कीजिये, क्यूंकि किस्मत पलटते देर नहीं लगती।

अगर आपको KFC सक्सेस स्‍टोरी-कर्नल सैंडर्स की दिल पिघला देने वाली कहानी (Story of Successful Person) a Heart Touching Stories (हिंदी कहानिया )अच्छी लगे तो प्लीज शेयर करना मत भूलना।

ऐसे ही मजेदार कहानियाँ और कविताएं पढ़े और फ्रेंड्स को शेयर करे आप लोगों को ये कहानियाँ कैसी लगी , नीचे comment के ज़रिए हमें ज़रूर बताएँ, धन्यवाद ।

अन्य प्रेरक कहानियाँ 

1.  मै एक छोटे से गन्ने की रस की दुकान पर गया ।

2. माँ तो माँ होती हे भाईयों माँ अगर कभी गुस्से मे गाली भी दे तो उसे उसका “Duaa” समझकर भूला देना चाहिए ।

3. एक लडका और एक लडकी एक-दुसरे से बुहूत ज्यादा प्यार करते थे ।

4. एक ही आँख बेपनाह नफरत करता था वह अपनी माँ से  ।

5. एक चुटकी ज़हर रोजाना ।

6. एक क्यूट लव स्टोरी  ।

7. एक कविता “जीवन का कड़वा सत्य”  ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *