आप भी बंद करें चीनी सामान का प्रयोग करना ,चीन ने बंद किया भारत का पानी

China Stop Water

New Delhi 01 October 2016:

चीन कहीं न अपनी चालें चल रहा है उसने फिर एक बार भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दी हैं। चीन ने अपनी सबसे बड़ी परियोजना हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी को बंद कर दिया है। चीन के इस कदम से भारत के सिक्कम ,असम और अरुणाचल प्रदेश में पानी की आपूर्ति में कमी आ सकती है।

चीन ने बंद किया भारत का पानी,China Stop Water

चीन ने बंद किया भारत का पानी,China Stop Water

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी है की ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहे चीन के इस हाइड्रो प्रोजेक्ट पर करीब 7 हजार 400 करोड़ डॉलर की लागत आ रही है। इसी के चलते चीन ने इस नदी का पानी रोक दिया है। बता दें कि उरी हमले के बाद भारत सिंधु जल समझौता को रद्द करने पर विचार कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ चीन ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों का पानी रोककर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।

हाल में पाकिस्तान ने कहा था कि भारत ने अगर सिंधु समझौता रद्द किया तो हम चीन से उसका पानी बंद करवा देंगें । हालांकि चीन ने भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर किसी का पक्ष नहीं लिया है और बातचीत से मामले का हल निकालने की अपील की है। भारतीय जनता चीन को अच्छा सबक सिखा सकती है, त्योहारों के सीजन आ रहे हैं चीनी निर्मित चीजों को प्रयोग बंद करके ।

ऐसे ही मजेदार न्यूज़ पढ़े और फ्रेंड्स को शेयर करे ।

Comment Jarur Kare

Like Our Facebook Page

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *